जीवन युद्ध
(DON'T QUIT, DO IT)
---------------
ये समय भि अजिब है ना
कभि दोस्त बनके साथ देते है तो
कभि दुश्मन बन के दर्द देते है
ये दोस्त उपहास इसलिए करते कि,
धैर्य् कि सीमा देखने के लिए।
मैं धैर्य खोता नहीं
किस लिए मैं सब्र खो दूंगा
साहस का बुलेट प्रूफ जैकेट पहन के
मे भी उतर जाता हुँ सामना करने के लिए
जीवन का युद्ध क्षेत्र में।
हर क्षेत्र के युद्ध मे
हथियार से विजय नही मिलता है
बुद्ध को खोजते
बुद्ध की प्रेम अभिभूत करके
बाजी मार देते जीवन की महायुद्ध में।
हारना या जितना बडी बात नही है
बडी बात ये है कि मैदान मे लढना
जीत होगी तो रोशनी देखेंगे जिंदगी की
हार होगी तो सीख जाएंगे जिदंगि जिने कि।
-----------------------
जब समय उल्टा चलता, कलम ही साथ देता एकांत जीवन की दिल की धड़कन सुनने के लिए।
#बिष्णु महानन्द